Home राज्‍य-नीतिक हलचल उत्तराखंड चुनाव 2022 एग्जिट पोल्स के बाद हलचल: मतगणना से पहले दलों का हाईलेवल मंथन...

एग्जिट पोल्स के बाद हलचल: मतगणना से पहले दलों का हाईलेवल मंथन शुरू, यूपी-उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा

0

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद सियासी पार्टियों में जबरदस्त हलचल है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में 10 मार्च मतगणना को लेकर हाईलेवल की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. अब तक के सभी एग्जिट पोल्स के अनुसार यूपी में बीजेपी की वापसी नजर आ रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी, मणिपुर में भी बीजेपी सरकार के संकेत हैं. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी टक्कर है तो गोवा में कांटे की टक्कर का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं. चुनाव के परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का राजधानी देहरादून में जमावड़ा है. प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, तीनों सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, कुलदीप इंदौरा, राजेश धर्माणी, मुख्य पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश जोशी भाग लेंगे. वहीं मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राजधानी देहरादून में डेरा डाल लिया है.

विजयवर्गीय के अचानक देहरादून दौरे को लेकर सियासी हलचलें बढ़ गई हैं. विजयवर्गीय यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर मंथन करने में लगे हुए हैं. ‌मतगणना से ठीक पहले कैलाश विजयवर्गीय की उत्तराखंड में उपस्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी पार्टी के नेताओं को अलर्ट कहा कि खरीद-फरोख्त में माहिर खिलाड़ी एक बार फिर उत्तराखंड पहुंच चुका है, हालांकि कांग्रेस पहले से सचेत है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version