Home ताजा हलचल हिंसक होता जा रहा है अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन, पटना में...

हिंसक होता जा रहा है अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन, पटना में प्रदर्शनकारियों ने की फायरिंग

0

नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है. बिहार में कई जगह पर युवा सड़क पर उतरकर इस नई योजना का विरोध कर रहे हैं.सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है. बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है.

अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में शुक्रवार को भी ट्रेन सेवा ठप हो गई है. भागलपुर के आगे ट्रेन रूट बाधित होने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं चलाई गई.

बताया जा रहा है कि पूर्व मध्य रेलवे अभी ट्रेन लेने से मना कर रहा है. गया रूट में भी प्रदर्शन हो रहा है. भागलपुर साहिबगंज के बीच कहलगांव में भी ट्रेन रोक दी गई है.भागलपुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

वहीं बिहार की राजधानी पटना के बख्तियारपुर में अग्निपथ को लेकर हुए बवाल के बीच करीब 20 राउंड फायरिंग प्रदर्शनकारियों की ओर से की गई. इसके चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा. फायरिंग करने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. स्थिति पूरी तरह से तनाव पूर्ण बनी हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version