Home ताजा हलचल आज समाप्त हो रहा एनसीबी-मुंबई के शीर्ष अधिकारी समीर वानखेड़े का कार्यकाल,...

आज समाप्त हो रहा एनसीबी-मुंबई के शीर्ष अधिकारी समीर वानखेड़े का कार्यकाल, कुछ ऐसा रहा उनके यहाँ तक का सफर

0
समीर वानखेड़े

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. एनसीबी का कहना है कि उन्होंने एक्सटेंशन लेने की मांग नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि विवादों के चलते समीर एक्शटेंशन नहीं लेना चाहते. बता दें कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में कार्रवाई के बाद से समीर वानखेड़े पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां तक की महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बार उनपर गंभीर आरोप लगा चुके हैं.

दरअसल समीर वानखेड़े का कार्यकाल सितंबर माह में खत्म हो रहा था. लेकिन उन्हें दिसंबर तक चार महीने का एक्सटेंशन दिया गया था.

समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने हाल ही में मुंबई क्रूज में चाप मारा था. इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.समीर ने ड्रग्स मामले में जांच का नेतृत्व करने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. जिसके आधार पर कुल 20 लोग गिरफ्तार किए गए थे.

कुछ ऐसा था उनका सफ़र

एनसीबी ने बयान जारी कर कहा था कि मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होगा. उन्होंने अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक 96 लोगों को गिरफ्तार किया और 28 मामले दर्ज किए. 2021 में उन्होंने 234 लोगों को गिरफ्तार किया और 117 मामले दर्ज किए. एनसीबी ने आगे बताया कि समीर वानखेड़े ने लगभग 1000 करोड़ रुपये की 1791 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त कीं और 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को फ्रीज किया.

अगस्त 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले की जांच के लिए वह NCB में पहुंचे. मामले को अपने हाथ में लेते हुए उन्होंने 33 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. उन्हें 2021 में काम में उत्कृष्टता के लिए ‘गृह मंत्री पदक’ से सम्मानित किया गया था.अभिनेता रिया चक्रवर्ती से शुरू होकर, कई हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड हस्तियों से वानखेड़े के तहत एनसीबी द्वारा पूछताछ की गई और गिरफ्तार किया गया, जो सितंबर 2020 से केंद्रीय एजेंसी में प्रतिनियुक्ति पर थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version