देश में एक बार फिर से उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के वजह से चुनाव हो रहे हैं. भाजपा वाली एनडीए और कांग्रेस वाली इंडी गठबंधन दोनों ही दल अपने-अपने उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए जुटे हुए हैं. भाजपा अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर 17 अगस्त को अंतिम मुहर लगाएगी.
सूत्रों की मानें तो भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा. भाजपा ने संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को बुलाई है. शाम छह बजे से बैठक शुरू होगी. नई दिल्ली में बैठक आयोजित की जाएगी. 21 अगस्त को एनडीए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेगा, जिसमें एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
इसके अलावा, विपक्षी गठबंधन भी उपराष्ट्रपति पद के लिए तलाश कर रहा है. 18 अगस्त को विपक्षी गठबंधन भी बैठक कर सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडी ब्लॉक के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
बता दें, नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी. इसी दिन मतगणना भी हो जाएगी और देश को नया उपराष्ट्रपति भी मिल जाएगा. 21 अगस्त नामांकन दाखिल करने की अतिंम तारीख है. 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं.
संसद के नंबर गेम की बात करें तो एनडीए के पास संसद में बहुमत है. एनडीए के पास संसद में कुल 423 सदस्यों का समर्थन है तो वहीं इंडी गठबंधन के पास सिर्फ 313 सदस्यों का समर्थन है. नंबर गेम के लिहाज से ये तय है कि उपराष्ट्रपति एनडीए खेमे से ही होगा.
बता दें, जगदीप धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई की रात को अचानक से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. 74 साल के धनखड़ ने राष्ट्रपति को सौंपे गए इस्तीफे में वजह भी बताई है. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य को बताई.