Home ताजा हलचल कल होगी नीट पीजी 2022 की परीक्षा, जानें एग्जाम से जुड़े जरूरी...

कल होगी नीट पीजी 2022 की परीक्षा, जानें एग्जाम से जुड़े जरूरी जानकारी

0

देश भर में 21 मई यानी कल नीट पीजी 2022 परीक्षा आयोजित होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज होने के बाद भी हजारों अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर एग्जाम टालने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड nbe.edu.in पर जारी किए जा चुके हैं. एडमिट कार्ड पर परीक्षा को लेकर कुछ गाइडलाइंस भी जारी कीं गई हैं. सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन्हें एक बार जरूर पढ़ लें.

यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइंस
– अपने साथ नीट पीजी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर लाएं. इस पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकी हो. 
– स्थायी/अनंतिम एमसीआई/एसएमसी रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी साथ में लाएं.
– एक वैध फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट साथ में लाएं.
– परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है.
– स्टेशनरी आइटम जैसे पेन, पेंसिल, राइटिंग पैड आदि (यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट है) भी लेकर न जाएं. 
– जूलरी, बैग, बटुआ, पाउच और कोई अन्य सामान न ले जाएं.

– परीक्षा हॉल में प्रवेश सुबह 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा. किसी भी उम्मीदवार को निर्धारित समय के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version