उत्‍तराखंड

होली के बाद होगा उत्तराखंड में नए CM का ऐलान

उत्तराखंड में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसके बाद सरकार अब नए सीएम की तलाश कर रही है. ऐसे में नए मुख्यमंत्री को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, अब इस मामले में उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक के बयान सामने आये हैं. उन्होंने कहा है कि, “उत्तराखंड के नए सीएम के नाम पर 20 मार्च तक फैसला होगा. भाजपा संगठन द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून में रहने का निर्देश दिया गया है.”

दरअसल, सूबे के CM पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है.

Exit mobile version