Home ताजा हलचल ताजमहल को लेकर नया विवाद, नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटक गिरफ्तार

ताजमहल को लेकर नया विवाद, नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटक गिरफ्तार

0
ताज महल

ताजमहल परिसर स्थित मस्जिद में सिर्फ शुक्रवार को नमाज पढ़ने की अनुमति है. बुधवार को सीआईएसएफ ने चार युवकों को ताजमहल मस्जिद में नमाज पढ़ते समय पकड़ लिया. चारों पर्यटक में से 3 हैदराबाद और एक आजमगढ़ का निवासी है.

घटना शाम करीब पौने सात बजे की है. शुक्रवार को ताजमहल में सिर्फ स्थानीय लोगों को आईडी दिखाने के बाद नमाज के लिए प्रवेश दिया जाता है. शुक्रवार के अलावा ताजमहल मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जाती. इंस्पेक्टर ताजमहल भूपेंद्र बालियान ने बताया कि चारों युवक पुलिस हिरासत में है. चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए युवकों का कहना है कि उन्हें इस नियम की जानकारी नहीं थी. ताजमहल घूमने आए थे. जानकारी होती तो वे ऐसा नहीं करते.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version