कोलकाता के श्लोक मुखर्जी ने जीता डूडल फॉर गूगल 2022 इंडिया का खिताब

कोलकाता के श्लोक मुखर्जी ने Doodle For Google 2022 India का खिताब जीत लिया है. गूगल ने सोमवार को डूडल के विजेता की घोषणा की. श्लोक का डूडल 14 नवंबर (सोमवार) को Google.co.in पर भी दिखाया जा रहा है.

अपने डूडल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्लोक ने लिखा- “अगले 25 वर्षों में, मेरे भारत में वैज्ञानिक मानवता की बेहतरी के लिए अपना खुद का इको-फ्रेंडली रोबोट विकसित करेंगे. भारत पृथ्वी से अंतरिक्ष तक नियमित रूप से अंतरिक्ष यात्रा करेगा. भारत योग और आयुर्वेद में और अधिक विकास करेगा और आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा.”

Google का डूडल पेज ने इसे लेकर कहा-“छात्रों द्वारा अपनी प्रविष्टियों में लाई गई रचनात्मकता और कल्पना से हम चकित थे और विशेष रूप से प्रसन्न थे कि प्रौद्योगिकी और स्थिरता की उन्नति कई डूडल में आम विषयों के रूप में उभरी है.”

इस वर्ष की प्रतियोगिता में भारत के 100 से अधिक शहरों से कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों से 115,000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं थीं. भारत के लिए इस बार का थीम था- “अगले 25 वर्षों में, मेरा भारत कैसा होगा?” गूगल हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है, हर देश के लिए अलग-अलग थीम होती होती है.

इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे भाग लेते हैं. इस प्रतियोगिता में विजय होने वाले छात्र को इनाम भी मिलता है. जिस बच्चे को विजेता घोषित किया जाता है, उसे कॉलेज में पढ़ने के लिए 30 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप, गूगल क्रोम बुक और टैबलेट दिया जाता है.

मुख्य समाचार

केंद्र ने सड़क हादसे में दिव्यांग पीड़ितों के लिए जारी की ड्राफ्ट SOP: सुरक्षा और राहत के नए कदम

केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में दिव्यांग हुए व्यक्तियों...

कैसे हिम्मत की?”: अजीत पवार और IPS अधिकारी विवाद में NCP ने दिया सफाई

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के...

Topics

More

    कैसे हिम्मत की?”: अजीत पवार और IPS अधिकारी विवाद में NCP ने दिया सफाई

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के...

    Related Articles