Home ताजा हलचल नई तैनाती: योगी सरकार ने प्रदेश के 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के...

नई तैनाती: योगी सरकार ने प्रदेश के 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर

0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर नौकरशाहों का ट्रांसफर किया है. इस बार प्रदेश के टॉप लेवल के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. रविवार देर शाम योगी सरकार ने प्रशासनिक अफसरों का बड़ा फेरबदल किया है. इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. किए गए तबादलों में 14 टॉप रैंक के ऑफिसर हैं. संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया गया है. ‌वहीं मनोज कुमार सिंह यूपी के नए एपीसी बनाए गए है.

इसके अलावा रजनीश दुबे को नगर विकास से हटाकर प्रमुख सचिव पशुधन बनाया गया रजनीश दुबे की जगह अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास बने हैं. नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग बनाए गए हैं. सुरेंद्र सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया. दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा का चार्ज दिया गया.

सुभाष चंद्र शर्मा प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास भाग का प्रमुख सचिव बनाया गया। सुधीर गर्ग को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया गया. वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन बने, अरविंद कुमार औद्योगिक विकास आयुक्त बने, राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव उद्यान बने, मनोज सिंह के पास ग्राम्य विकास के साथ पंचायती राज की जिम्मेदारी रहेगी. मीना शर्मा को निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकेडमी लखनऊ पद पर तैनात किया गया. यम देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत का चार्ज दिया गया. एस राधा चौहान को गिफ्ट आइटम अपर मुख्य सचिव वित्त की मूल पद पर तैनात किया गया, साथ ही राज्य कर विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version