नवविवाहिता की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना उत्तराखंड के मंगलौर थाने अंतर्गत मोहल्ला पठानपुरा में सामने आई। जनवरी 2025 में यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा ने रामपुर की जेबा खानम उर्फ मोना से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों मंगलौर में रहने लगे।
पिछले कुछ दिनों से मोना अपनी बहन तरन्नुम से फोन पर संपर्क कर रही थी। उसने बहन को बताया कि उसके साथ मारपीट हो रही है और वह जानलेवा स्थिति में है। लेकिन किसी के फोन ना उठाने पर तरन्नुम सोमवार शाम को घर पहुंची, जहां मकान दो दिनों से बंद मिला — भीतर से कोई जवाब नहीं आया। हालत देख कर उसे भय हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और पास की निर्माणाधीन इमारत से छत के जरिए अंदर गई। वहां विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया। शुरुआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आरोपी पति समीर को हिरासत में लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन वह अब तक फरार है।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और सीओ विवेक कुमार मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक निष्कर्ष के अनुसार यह पक्षपातपूर्ण नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या का मामला हो सकता है।
फूलों से सजी नई नवेली जिंदगी अचानक और रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत में बदल गई – न्याय की उम्मीद के बीच अब पुलिस हर सम्भव सुराग जुटा रही है।