ताजा हलचल

बेंगलुरु जेल में आतंकी को मदद: मनोचिकित्सक और पुलिसकर्मी गिरफ्तार, LeT से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

बेंगलुरु जेल में आतंकी को मदद: मनोचिकित्सक और पुलिसकर्मी गिरफ्तार, LeT से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

बंगलुरु केंद्रीय कारागार (Parappana Agrahara Prison) में बंद Lashkar-e-Taiba के कुख्यात आतंकी Tadiyandavede Naseer को मोबाइल सहित अन्य सुविधाएँ पहुंचाने के आरोप में नेशनल इन्क्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को तीन गिरफ्तारियां कीं। आरोपितों में जेल के ड्यूटी पर तैनात मनोचिकित्सक डॉ. नागराज, सिटी आर्म्ड रिज़र्व (CAR) के ASI Chan Pasha, तथा जेल में बंद अभियुक्त का संपर्क बनाने वाली Anees Fathima (जुर्माने के आरोपी का माँ) शामिल हैं।

NIA की छापेमारी में डिजिटल उपकरण, नकदी, दस्तावेज और दो वॉकी-टॉकीज़ बरामद हुए, जो आतंकी नेटवर्क से जुड़े संभावित सबूत हैं । डॉ. नागराज पर मोबाइल फोन चुपके से भेजने का आरोप है, जबकि ASI Chan Pasha को जेल से संदिग्धों की आवाजाही की जानकारी देने के आरोप आरोपित किया गया है । Anees Fathima पर भी जेल में पैसे-फंड पहुंचाने का आरोप है।

यह गिरफ्तारी 2023 में शुरू हुई जेल-भ्रांताग्रस्त आतंकी ट्रेनिंग मामले में एक नया मोड़ है। NIA ने आरोपी समूह पर Arms Act, Explosive Substances Act और UAPA सहित कई धाराओं में चार्जशीट दायर की है और जांच अभी जारी है।

Exit mobile version