दिल्ली से मुंबई जा रही बस में नाइजीरियन महिला पकड़ी गई, ₹5 करोड़ की ड्रग्स बरामद, एक और तस्कर गिरफ्तार

निगरियाई महिला को दिल्ली से मुंबई जा रही बस में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया—डीआरआई ने लगभग ₹5 करोड़ मूल्य की ड्रग्स बरामद कीं। देर रात मिली सूचना के बाद दिल्ली से मुंबई की बस का 50 किलोमीटर तक पीछा कर, मुंबई के पास उसे रोका गया ।

तलाशी में उसके बैग से ओट्स के पैकेट और जूस टेट्रा पैक में छुपाई गई 2.56 किलोग्राम मेथॅम्पे्टामाइन और 584 ग्राम एक्स्टसी टैबलेट्स मिलीं। प्राथमिक जांच में पता चला कि ये ड्रग्स MDMA और मेथ स्टिमुलेंट्स हैं, जिनका उपयोग रेव पार्टीज़ में होता है।

डीआरआई ने आरोपी महिलाओं से जुड़े नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय काले बाज़ार में कीमत लगभग ₹5 करोड़ आंकी गई है।

इसके अलावा, ड्रग्स की ओर भेजी जा रही महिला की भेजने वाली ‘रिसीवर’ को भी बाद में गिरफ्तार किया गया है । दोनों को NDPS अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस ऑपरेशन से राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles