खालिस्तानी संगठन Sikhs for Justice (SFJ) ने 18 सितंबर को वैंकूवर स्थित भारतीय कांसुलेट पर घेराव की धमकी दी है। यह कार्रवाई भारत और कनाडा के बीच हाल ही में बहाल हुए कूटनीतिक संबंधों के बीच की गई है। SFJ ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक की तस्वीर के ऊपर लक्षित चिह्न (target) दिखाया गया है।
SFJ का कहना है कि यह घेराव कांसुलेट में कथित जासूसी और खालिस्तान समर्थकों की निगरानी के खिलाफ है। संगठन ने भारतीय और भारतीय-कनाडाई नागरिकों से कांसुलेट के पास न जाने की अपील की है। SFJ ने यह भी आरोप लगाया है कि भारतीय कांसुलेट खालिस्तान जनमत संग्रह अभियानकारों की जासूसी कर रहा है। इससे पहले, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा था कि हारदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की भूमिका की जांच की जा रही है।
निज्जर की हत्या के बाद से खालिस्तानी समर्थकों ने कई देशों में विरोध प्रदर्शन किए हैं, जिसमें भारतीय कांसुलेटों पर हमले भी शामिल हैं। वैंकूवर में प्रस्तावित घेराव से सुरक्षा चिंताएँ बढ़ गई हैं और यह भारत-कनाडा संबंधों में तनाव को और बढ़ा सकता है।