Home ताजा हलचल ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी

ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी

0

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि, “आत्मनिर्भर बनने के लिए, हमने ग्रीन हाइड्रोजन को पेश किया है, जो पानी से उत्पन्न होता है. यह कार पायलट प्रोजेक्ट है. अब देश में ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण शुरू होगा. आयात पर अंकुश लगेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.”

जनवरी में मंत्री ने कहा था कि वह दिल्ली की सड़कों पर इस कार में दिखाई देंगे ताकि लोगों को हाइड्रोजन ईंधन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके जो भविष्य का ईंधन होगा.

गडकरी ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि अधिकतम दो वर्षों के भीतर, इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, ऑटोरिक्शा की कीमत पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर, कार, ऑटोरिक्शा के समान होगी। लिथियम आयन बैटरी की कीमतें कम हो रही हैं. हम जिंक-आयन, एल्युमिनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी के इस रसायन को विकसित कर रहे हैं. यदि पेट्रोल, आप ₹100 खर्च कर रहे हैं, तो इलेक्ट्रिक वाहन पर आप ₹10 (उपयोग करने के लिए) खर्च करेंगे.”

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1504045296661065734?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504045296661065734%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcdn.embedly.com%2Fwidgets%2Fmedia.html%3Ftype%3Dtext2Fhtmlkey%3Dcb7145f1731b4c328f8e4d2201854ceaschema%3Dtwitterurl%3Dhttps3A%2F%2Ftwitter.com%2Fnitin_gadkari%2Fstatus%2F1504045296661065734image%3Dhttps3A%2F%2Fabs.twimg.com%2Ferrors%2Flogo46x38.png

बता दें कि कार जापान की टोयोटा कंपनी की है और हाइड्रोजन ईंधन फरीदाबाद स्थित इंडियन ऑयल पंप से है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version