Home क्राइम नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, नोएडा के सारे स्पा सेंटर बंद करवाए,...

नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, नोएडा के सारे स्पा सेंटर बंद करवाए, जानें पूरा मामला

0
Uttarakhand Samachar

यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में फिलहाल अब कोई भी स्पा और मसाज सेंटर नहीं रहेगा. यह फैसला नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने किया है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर फौरी तौर पर जिले के सभी स्पा सेंटर को बंद करा दिया गया है.

इन सभी स्पा सेंटर की नए सिरे से जांच-पड़ताल की जाएगी. कोई मालिक बिना पड़ताल प्रक्रिया पूरी हुए स्पा सेंटर खोलेगा, तो संबंधित थाना और चौकी प्रभारी को दोषी माना जाएगा.

बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर में आए दिन शॉपिंग मॉल में, बड़े-बड़े कॉन्प्लेक्स में स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था. पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस की छापेमारी में ऐसे कई गिरोह सामने आए. जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है कि फिलहाल जिले में कोई भी स्पा और मसाज सेंटर नहीं चलेगा.

हालांकि, कई स्पा सेंटर ऐसे भी हैं जहां शुद्ध रूप से स्पा थेरेपी, मसाज थेरेपी का उपयोग चिकित्सीय ढंग से किया जा रहा है. लेकिन ज्यादातर स्पा सेंटर में यह देखने को मिला है कि वहां मसाज पार्लर के आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था. वेव मॉल, सेक्टर 12, सेक्टर 22 और शनिवार को शो-प्रिक्स मॉल में स्थित स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ था.

नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी स्पा सेंटरों को बंद करा दिया गया है. एसीपी और थाना प्रभारियों को सख्ती से इसका पालन कराने के लिए कहा गया है. अब नए सिरे से स्पा सेंटर की जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें खोलने की इजाजत दी जाएगी.

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिस अपने स्तर पर एक नियमावली बना रही है. इसके नियम अनुसार स्पा सेंटर के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं होंगे, ट्रांसपेरेंट पर्दे होंगे, शीशे लगे होंगे जो कि पारदर्शी होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version