Home ताजा हलचल नूंह एसपी का तबादला, कर्फ्यू में एक बजे तक ढील; जुमे की...

नूंह एसपी का तबादला, कर्फ्यू में एक बजे तक ढील; जुमे की नमाज घरों में पढ़ने की अपील

0

शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा अभी शांत नहीं है। नूंह में फिर एक धार्मिक स्थल को आग लगाने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उधर, सरकार ने हिंसा के बाद सख्त एक्शन लिया है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। उधर, आज नूंह में कर्फ्यू में एक बजे तक ढील दी गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में आज घरों में ही जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गई है।

साथ ही कर्फ्यू के दौरान की गई कार्रवाई से हर कोई हतप्रभ था। इस कार्रवाई को नूंह हिंसा से भी जोड़कर देखा जा रहा है माना गया है कि शोभायात्रा में हिंसा फैलाने वाले बाहरी लोग थे जिनमें अवैध घुसपैठियों पर भी शक जताया गया। इसके संकेत मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही दिए थे कि यूपी की तर्ज पर हरियाणा में बुल्डोजर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। अवैध घुसपैठियों पर प्रशासन की पैनी नजर है।

वही नूंह के तावडू के मोहम्मदपुर मार्ग के साथ वार्ड नंबर एक में हरियाणा शहरी प्राधिकरण की भूमि बनी झुग्गी झोपड़ियों में बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलाकर तहस-नहस कर दिया गया। माना जा रहा है कि झुग्गी झोपड़ियों में असम से आए अवैध घुसपैठिए रह रहे थे। इस दौरान भारी अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवानों की भी मौजूदगी सहित कई विभागों के अधिकारी मौके पर रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version