ओडिशा के पुरी जिले में एक 15 वर्षीय कक्षा 12 की छात्रा को तीन अज्ञात व्यक्ति सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे उसके मित्र के घर जाते समय आग के हवाले कर दिया गया। यह दर्दनाक हमला भर्गवी नदी के किनारे बयाबर गांव के पास हुआ, जो बालांगा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनचले युवकों ने पहले उसके ऊपर पेट्रोल छिड़का, फिर आग लगा दी, जिसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए।
गंभीर हालत में उसे पहले पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर के AIIMS में रेफ़र किया गया, जहां उसकी हालत को ‘नाजुक लेकिन स्थिर’ बताया गया है; उसे शरीर के लगभग 40% भागों पर गंभीर जलन के साथ लाया गया। ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रवती पड़िया (प्रवाती परिडा) ने इस घटना को “क्रूर” करार देते हुए सरकार द्वारा इलाज के पूरे खर्च वहन करने की घोषणा की, और पुलिस को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
पुलिस ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है और CCTV, पेट्रोल की बोतल व अन्य साक्ष्यों को खंगाल रही है। आरोपी अभी तक अज्ञात हैं और पुलिस की टीम उनकी पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।