Home ताजा हलचल Odisha Train Accident; ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेलमंत्री से इस्तीफे की...

Odisha Train Accident; ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेलमंत्री से इस्तीफे की मांग, ‘कवच सुरक्षा’ के दावों पर उठे सवाल

0

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने हर किसी को विचलित करके रख दिया है। हालांकि इस हादसे को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने अब रेलवे के ‘कवच सुरक्षा’ वाले दावों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

आपको बता दे कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास ने हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- जब एक Train Derail होकर दूसरे Railway Track पर आ गयी थी, तब ‘Kavach’ कहां था?

दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस वीडियो में कवच सुरक्षा तकनीक के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। बता दें कि ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली ट्रेनों को खतरे (लाल सिग्नल) को पार करने और टक्कर रोकने के लिए है।

अगर किसी कारणवश लोको पायलट ट्रेन को कंट्रोल करने में विफल रहता है, तो ट्रेन ब्रेकिंग सिस्टम को कवच ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव कर देता है।
इतना ही नहीं इसके अलावा, कवच दो इंजनों के बीच टक्कर को रोकने में भी सक्षम है। मतलब एक ही पटरी पर दो ट्रेनें आमने सामने आ जाएं तो एक्सीडेंट नहीं होगा।

हालांकि, बालासोर में हुए हादसे को देखकर प्रतीत होता है कि अब तक इस रूट की ट्रेनों में ‘कवच’ प्रणाली का इस्तेमाल नहीं किया गया होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version