Home ताजा हलचल ओमिक्रॉन के आंकड़े 26 सौ के पार, स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती...

ओमिक्रॉन के आंकड़े 26 सौ के पार, स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती भी कोरोना संक्रमित

0

देशभर में कोरोना के साथ साथ ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले आ चुके हैं. वही ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं.

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैंने अपने आप को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. आप सभी लोगों से निवेदन है कि जो भी व्यक्ति बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें.’

इसके अलावा कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर कई महीनों बाद पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज 11:10 बजे से शुरू होगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version