उत्तराखंड में गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, सीएम धामी ने दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों एवं शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा.

साथ ही गुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में राज्यभर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. सीएम धामी ने गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं सार्थक बनाये जाने के उदेदश्य से यह निर्देश दिए हैं.

गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों एवं पार्कों में विशेष साज-सज्जा की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी.

सीएम धामी ने संत रविदास जयंती के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि संत रविदास की गणना महान संतों में की जाती है. उन्होंने जीवनपर्यंत मानव सेवा को लक्ष्य बनाए रखा, समानता और एकता का संदेश दिया. संत रविदास जी ने अपनी शिक्षाओं में हमें जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से मुक्त होकर मानवता की सेवा करने का संदेश दिया है.

सीएम धामी ने कहा कि हमें उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सभी की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए. हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास के बताये हुए मार्ग पर चलते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों एवं कुरीतियों को दूर करने के लिये प्रयासरत रहना चाहिए.

मुख्य समाचार

भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने 8000 अकाउंट किए ब्लॉक

भारत-पाकिस्तान के हवाई हमलों के बीच केंद्र सरकार सोशल...

अमेरिका के रॉबर्ट प्रीवोस्ट होंगे नए पोप, पोप लियो XIV के नाम से मिली पहचान

वेटिकन सिटी में कैथोलिक चर्च के कार्डिनल्स ने अगले...

विज्ञापन

Topics

More

    भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने 8000 अकाउंट किए ब्लॉक

    भारत-पाकिस्तान के हवाई हमलों के बीच केंद्र सरकार सोशल...

    Related Articles