Home उत्‍तराखंड एक बार फिर राजधानी देहरादून में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

एक बार फिर राजधानी देहरादून में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

0

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर नामित अधिकारी द्वारा शहर के बाजार फुटपात पर अवैध अतिक्रमण पर आज दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई की गयी है।

बता दे कि आदेश के अनुपालन में शहर को 5 जोन में विभाजित कर रेखीय विभाग के नामित अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी गतिमान है।
इसी के साथ कि देहरादून में बेतरतीब तरह से हो रखे अतिक्रमण पर आखिरकार जिला प्रशासन का चाबुक चल ही गया है। इसी क्रम में सोमवार को कई जगहों पर बुलडोजर चला कर फुटपाथ और सड़कों पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

बता दे कि अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

हालांकि प्रथम जोन मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, द्वितीय जोन धूलकोट से कुआंवाला, तृतीय जोन ब्रहमकमल चैक से आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रोसिंग से आईटी पार्क, चतुर्थ जोन ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट व आईएसबीटी चैक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चैक, शिमला बाईपास चैक से बड़ोवाला चैक तथा मोहब्बेवाला से राजपुर, पांचवा जोन छः नंबर पुलिया से एयरपोर्ट, महाराणा प्रताप चैक से मालदेवता तथा राजपुर से कुठाल गेट डाईवजन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version