जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में स्थित अखल-देवसर जंगल में चल रही ऑपरेशन अखल चौथे दिन भी जारी है। सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकवादियों को भून डाला, जबकि चार जवान घायल हुए हैं। यह अभियान शुक्रवार शाम को शुरू हुआ था और रातभर बिना किसी विराम के लगातार गोलीबारी और विस्फोट जारी रहे।
भारतीय सेना की एलिट पैराफोर्स, CRPF, J&K पुलिस और Rudra अटैक हेलीकॉप्टर तथा ड्रोन की मदद से यह संयुक्त अभियान संचालित किया जा रहा है। चिन्नार कॉर्प्स की पोस्ट के अनुसार, “पिछले चार दिनों से संपर्क बनाए रहते हुए लगातार और तीव्र गोलीबारी जारी है”।
सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की कड़ी घेरााबंदी कर रखी है ताकि शेष आतंकवादी भाग न सकें। घने और कठिन जंगलों वाले इस क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाना चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है। अब भी कुछ आतंकवादी छिपे हुए माने जा रहे हैं जिनकी खोज जारी है।
यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद उन्मूलन के लिए लंबे समय से चल रही महत्त्वपूर्ण अभियान की एक कड़ी मानी जा रही है, जिसमें आतंकियों के खिलाफ निर्णायक परिणाम मिल रहे हैं।