भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद चीन ने इस सैन्य कार्रवाई को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा, “भारत की सैन्य कार्रवाई आज सुबह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों हमारे पड़ोसी हैं। हम सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करते हैं।”
चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। बयान में कहा गया, “हम दोनों पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे शांत रहें, संयम बरतें और ऐसे कदम उठाने से बचें जो स्थिति को और जटिल बना सकते हैं।”
गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में यह सैन्य कार्रवाई की थी। भारत का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गई है, जबकि पाकिस्तान ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।