पाकिस्तान स्थित हैकर समूह ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय रक्षा संस्थानों की कई वेबसाइट्स को हैक कर संवेदनशील जानकारी तक पहुंच बनाई है। इनमें मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (MP-IDSA) की वेबसाइट्स शामिल हैं। हैकरों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि उन्होंने MP-IDSA के 1600 से अधिक उपयोगकर्ताओं का 10 जीबी डेटा प्राप्त किया है।
हालांकि, MP-IDSA के वरिष्ठ प्रबंधन ने इन दावों का खंडन किया है और कहा है कि उनकी वेबसाइट से कोई डेटा लीक नहीं हुआ है।
इसके अतिरिक्त, रक्षा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ की वेबसाइट को भी हैक कर उस पर पाकिस्तान का झंडा और अल खालिद टैंक की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। इस घटना के बाद वेबसाइट को अस्थायी रूप से ऑफलाइन कर दिया गया है।
भारतीय सेना ने इन साइबर हमलों को गंभीरता से लेते हुए अपनी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। साइबर सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं की जांच कर रही हैं और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।