Home उत्‍तराखंड परचम: उत्तराखंड की होनहार बेटी मानसी नेगी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन के...

परचम: उत्तराखंड की होनहार बेटी मानसी नेगी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन के लिए किया क्वालीफाई

0

हाल के वर्षों में उत्तराखंड की माटी से निकलकर कई युवा खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर अपना नाम रोशन किया है. ‌आज लगभग सभी खेलों में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं. इसके साथ राज्य में खेलों को लेकर कुछ वर्षों में एक नई उर्जा का उदय हुआ है. राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए धामी सरकार व्यापक स्तर पर काम कर रही है. जब से पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है तभी से देवभूमि में खेलों को लेकर युवा खिलाड़ियों में उत्साह और तेजी के साथ बढ़ गया है. पिछले साल नवंबर महीने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की नई खेल नीति को मंजूरी दे दी थी. नई नीति में खेल सुविधाओं के विकास, कम उम्र से ही खिलाड़ी तैयार करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन पर फोकस करना है.

मौजूदा कई खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. ‌टीम इंडिया के विकेट कीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत, बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन, और हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार खेल की बदौलत देवभूमि का मान बढ़ा रहे हैं. अब ऐसे ही उत्तराखंड की एक और होनहार बेटी मानसी नेगी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले दिनों गुजरात के नाडियावाड में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मानसी ने परचम फहराया है. बता दें कि देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की खिलाड़ी मानसी नेगी ने गुजरात में आयोजित 20वीं नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. मानसी ने 10 किलोमीटर वाकिंग रेस में 49 मिनट 54 सेकंड में पूर्ण कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. मानसी नेगी का चयन विश्व चैम्पियनशिप अंडर-20, के लिए हुआ है. बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 6 अगस्त को कोलंबिया में किया जाएगा.

–शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version