संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के INDIA ब्लॉक के सांसदों ने बिहार में चुनावी मतदाता सूची में हो रहे विशेष गहन सुधार (SIR) को ‘वोट चोरी’ करार देते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने SIR प्रक्रिया को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए संसद परिसर में ‘वोट चोरी’ के नारे लगाए और इस चर्चा को रोकने का आरोप लगाया है।
प्रदर्शन के कारण दोनों सदनों—लोकसभा और राज्यसभा—में चल रही कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही हैं और कई बार सत्र स्थगित किया गया है। विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे पर विशेष चर्चा की मांग करते हुए शिष्टाचार प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया है।
INDIA ब्लॉक ने इस विषय पर एकजुट रणनीति अपनाते हुए आगामी दिनों में चुनाव आयोग के कार्यालय (निर्वाचन सदन) तक मार्च करने की योजना बनाई है। उन्होंने SIR को ‘institutionalised chori’ कहते हुए आरोप लगाया कि यह गरीबों के वोटों को खत्म करने की साजिश है।
राजनीतिक तनातनी चरम पर पहुंच चुकी है—संसद की कार्यवाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है, और विपक्ष इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव से पहले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई के रूप में प्रस्तुत कर रहा है।