Home एक नज़र इधर भी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी द्वारा आज होगा संसद टीवी का...

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी द्वारा आज होगा संसद टीवी का उद्घाटन

0

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीनों मिलकर बुधवार को संसद टीवी की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी मुताबिक इसका उद्घाटन शाम 6 बजे किया जाएगा.

बता दें कि इस साल फरवरी में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मर्ज कर एक नया टीवी चैनल संसद टीवी बनाने का फैसला लिया गया था.और मार्च, 2021 में संसद टीवी के सीईओ की नियुक्ति की गई थी. और अब जाके इसकी शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस यानी आज होने जा रही है.

इस नये चैनल पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय, नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत और अधिवक्ता हेमंत बत्रा अलग-अलग शो की भूमिका में नज़र आयेंगे.ये धर्म से लेकर कानून तक के विभिन्न विषयों पर अपने शो पेश करेंगे.

एक सूत्र ने बताया, ”संसद टीवी को रिचर्स चैनल के रूप में स्थापित किया जा रहा है. यह चैनल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की संस्थाओं से संबंधित विषयों पर हाई क्वालिटी का कटेंट पेश करेंगा.” इसके अलावा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व पूर्व कपड़ा सचिव रवि कपूर ‘संसद टीवी’ के सीईओ हैं, जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोरा इसके ओएसडी होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version