पार्टी में मंथन: कांग्रेस बदलाव के मूड में, ‘परिवारवाद’ की छवि से निकल कर नई सियासी पारी खेलने को तैयार

राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में कांग्रेस अपने चिंतन शिविर में अब पुरानी बातों को भूल कर नए सिरे से सियासत में आगे कदम रखेगी. कांग्रेस नेताओं ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. उदयपुर में चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है. इस शिविर से कांग्रेस अब पूरी तरह से बदलाव के मूड में दिख रही है. 13 मई से 15 मई तक चलने वाले शिविर में ‘परिवारवाद’ पर गहन मंथन हुआ है. इसके बाद पार्टी जल्द ही ‘वन टिकट वन फैमिली का फॉर्मूला’ निकाल सकती है. अगर ऐसा होता है तो एक परिवार से सिर्फ एक टिकट मिलने का मौका मिलेगा. इसे लेकर कांग्रेस गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज है. चिंतन शिविर में नेताओं ने माना है कि कांग्रेस ने बदलते वक्त के हिसाब से खुद को अपडेट नहीं किया, इस वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कांग्रेस संगठन के लेवल पर बदलावों की सिफारिश की गई है. अब इस चिंतन शिविर में जनता के बीच लगातार रहने और पकड़ बनाने के लिए बूथ स्तर और ब्लॉक स्तर पर ज्यादा काम करने का सुझाव दिया है. बूथ और ब्लॉक के बीच मंडल बनाए जाने हैं.

कांग्रेस में बदलाव के साथ सभी नए मॉडल भी लागू किए जाएंगे. टिकट डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर लंबे समय तक पद पर बने रहने वाले फॉर्मूला को बदलने की भी बात की जा रही है. इसके अलावा पार्टी में लगातार किसी को 5 साल के बाद पद नहीं दिया जाए. तीन साल के गैप के बाद ही आगे कोई पद दिया जाए. इस नियम से सिर्फ ऐसे परिवार के सदस्य को छूट मिलेगी, जिसने पांच साल तक पार्टी के लिए उदाहरण पेश करने वाले काम किए हों. कांग्रेस पार्टी में 50 फीसदी युवाओं को शामिल करेगी. इसके अलावा संगठन में अन्य कई सुधार किए जाएंगे. कांग्रेस में बूथ, और ब्लॉक स्तर के बीच मंडल समितियों की स्थापना, सभी स्तरों पर पार्टी समितियों में 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

चिंतन शिविर में कांग्रेस का संगठनात्मक सुधार और बदलाव पर जोर

शिविर में पार्टी संगठनात्मक सुधार और बदलाव पर चर्चा कर ही रही है. लेकिन पहली बार पार्टी को इस बात का भी एहसास हो गया है मोदी के इस दौर में अब नेहरू-गांधी के सहारे चुनावी वैतरणी नहीं पार कर सकती है. गौरतलब है कि भाजपा विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर परिवारवाद पर करारा प्रहार करते रहे हैं. अब कांग्रेस परिवारवाद से पीछा छुड़ाना चाहती है. भले ही एक परिवार में एक टिकट देने के फॉर्मूले को सख्ती से लागू करने की बात कही जा रही हो लेकिन पार्टी में पहले भी कई ऐसे फॉर्मूले बने हैं जिन्हें सख्ती से लागू करने के दावे किए गए लेकिन पार्टी नेताओं की ओर से उन फॉर्मूलों की धज्जिया उड़ाई गई, जो ठंडे बस्ते में चले गए हैं और उन फॉर्मूले पर आज तक अमल नहीं हो पाया. चिंतन शिविर की शुरुआत में सोनिया गांधी ने अपने भाषणों से इसके संकेत भी दिए. सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब कर्ज उतारने का समय है.

सोनिया ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को त्याग करके पार्टी हित में काम करने की नसीहत दी है. सोनिया ने कहा कि समय आया है कि हमें संगठन हितों के अधीन काम करना होगा. सबसे आग्रह है कि खुलकर अपने विचार रखें, मगर बाहर एक ही संदेश जाना चाहिए संगठन की मजबूती, मजबूत निश्चय और एकता का. तीन दिवसीय कांग्रेस ने इसे ‘नव संकल्प शिविर’ का नाम दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के देशभर के 400 बड़े नेता इसमें शामिल हुए हैं.

–शंभू नाथ गौतम

Related Articles

Latest Articles

कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाईं यूपी की मानसी और नैन्सी, ग्लेमर के आगे फीके...

0
इस वर्ष फ्रांस में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियों ने अपने अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर समूचे विश्व का...

चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख पार, सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम...

0
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि केवल 15 दिनों...

दिल्ली में आज चुनाव के दिन लू का यलो अलर्ट, दोपहर को चलेगी धूल...

0
शनिवार को राजधानी में मौसम विभाग ने लू का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।...

वनभूलपुरा कांड: अब्दुल मलिक को हाई कोर्ट से राहत, वसूली नोटिस पर लगी रोक

0
हल्द्वानी| उत्तराखंड हाई कोर्ट ने हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को बड़ी राहत दे दी है. उत्तराखंड हाई कोर्ट में हल्द्वानी के बनभूलपुरा...

लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में चुनाव के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान, अपने वोट...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के...

आज हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे पूरे विधि-विधान से, यात्रा के लिए श्रद्धालु तैयार

0
हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा के लिए इस वर्ष गोविंदघाट और घांघरिया में करीब 2000 श्रद्धालु पहुँच चुके हैं। आज सुबह लगभग दस बजे हेमकुंड...

भारत की शान हैं ये 10 किले, आप भी देखें

0
भारत में हर राज्य के महलों और किलों का अपना अलग ही आकर्षण है. अगर आप प्राचीन कला और धरोहर को देखने का शौक...

जानिए ‘नर कंकालों’ वाली रूपकुंड झील’ का रहस्य

0
भारत बहुत सारी रहस्मयी घटनाओं के लिए जाना जाता है. इन्हीं में से एक है यहां की अनोखी झील, जो कि कंकालों से भरी...

IPL 2024 Qualifier 2: राजस्थान को हराकर हैदराबाद फाइनल में, खिताब के लिए कोलकाता...

0
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल की टिकट कटा ली है. शुक्रवार को ...

राशिफल 25-05-2024: आज इन राशियों पर रहेगी शनि देव की विशेष कृपा, पढ़ें मेष...

0
मेष-: आज मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. निवेश के नए अवसर मिलेंगे. व्यापार में विस्तार होगा. धन लाभ के नए अवसर...