Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी Big Breaking : पालीगाड़ के पास वाहन दुर्घटना की फर्जी सूचना देने...

Big Breaking : पालीगाड़ के पास वाहन दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

0

बड़कोट उत्तरकाशी, पालीगाड़ के पास वाहन दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने जानकीचट्टी से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही गतिमान है।

आपको बताते चलें कि बीते दिवस एक व्यक्ति द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध मे 112 पर झूठी सूचना दी गई थी। सूचना पर प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची। टीमों द्वारा आस-पास काफी तलाश की गई लेकिन उनको ऐसा कुछ नहीं मिला।

उसके बाद जब कॉलर के नम्बर से सम्पर्क किया गया तो नम्बर स्वीच ऑफ जा रहा था।मामले का संज्ञान लेते पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी द्वारा सीओ बडकोट सुरेंद्र सिंह भंडारी को फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद बडकोट पुलिस द्वारा झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ थाना बडकोट पर 182 भादवि व 54 DM Act में एफआईआर दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की।

पुलिस ने आरोपी युवक को जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार (33) पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदो जिन्द, हरियाणा के रूप में हुई। युवक बस चालक है। मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version