ताजा हलचल

PM मोदी ने लॉन्च की मारुति सुजुकी की पहली e-Vitara, ‘मेक इन इंडिया’ से बनेगी 100 देशों में एक्सपोर्ट होने वाली इलेक्ट्रिक कार

PM मोदी ने लॉन्च की मारुति सुजुकी की पहली e-Vitara, ‘मेक इन इंडिया’ से बनेगी 100 देशों में एक्सपोर्ट होने वाली इलेक्ट्रिक कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के हैन्सलपुर में मारुति सुजुकी की प्रतिष्ठित योजनाओं का औपचारिक उद्घाटन किया, जिसमें ‘Make in India, Make for World’ की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल शामिल है।

इस अवसर पर उन्होंने मारुति सुजुकी का पहला वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV), e-Vitara का उद्घाटन किया—जो पूरी तरह भारत में निर्मित है और इसे 100 से अधिक देशों जैसे यूरोप एवं जापान में निर्यात किया जाएगा, जिससे भारत इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक निर्यात हब के रूप में उभर रहा है।

साथ ही उन्होंने गुजरात में टोसिबा-डेंसो-सुजुकी की सह-निर्मित TDS लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड की स्थानीय उत्पादन सुविधा का भी उद्घाटन किया। इससे बैटरी प्रणाली के लगभग 80% भाग भारत में ही तैयार होंगे, जो देश के बैटरी निर्माण को आत्मनिर्भरता की और ले जाएगा।

यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारत को न सिर्फ घरेलू तकनीकी विकास में अग्रणी बनाएगा, बल्कि वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी उसकी पहचान मजबूत करेगा।

Exit mobile version