Home ताजा हलचल न्यूयार्क पहुंचे पीएम मोदी, यूएनजीए के 76वें सत्र को आज करेंगे संबोधित

न्यूयार्क पहुंचे पीएम मोदी, यूएनजीए के 76वें सत्र को आज करेंगे संबोधित

0
फोटो साभार : zee news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिन की यात्रा में राजधानी वाशिंगटन का दौरा पूरा करने के बाद आज न्यूयार्क पहुंच गए हैं. यहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) के 76वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे. भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे यूएनजीए में उनका भाषण शुरू होगा. पीएम मोदी ने न्यूयार्क पहुंचकर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

प्रधानमंत्री मोदी के न्यूयार्क पहुंचने के बाद भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारतीयों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह 76 वां सत्र भारत के लिए कई मायनों से अहम है क्योंकि इसमें जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, वैक्सीन की उपलब्धता, आर्थिक मंदी, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की सरकार में भागेदारी, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा आर्थिक मंदी, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, मध्य एशिया व अफ्रीका में छिड़े सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version