प्रधानमंत्री मोदी रवाना हुए ब्रिटेन और मालदीव दौरे पर, व्यापार और हिंद महासागर की सुरक्षा को देंगे नई मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से चार दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन (23–24 जुलाई) और मालदीव (25–26 जुलाई) जा रहे हैं, जिसके तहत दोनों देशों के साथ व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा साझेदारी को मजबूत किया जाएगा ।

ब्रिटेन दौरे के दौरान मोदी लंदन में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और किंग चार्ल्स III से मिलेंगे। इस दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण है भारत–यूके के बीच FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) के औपचारिक रूप से हस्ताक्षर होना, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को 2023 की $60 बिलियन से दोगुना कर 2030 तक $120 बिलियन तक पहुंचाने की उम्मीद है । तकनीक, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा ।

ब्रिटेन यात्रा के तुरंत बाद पीएम मोदी मालदीव में 60वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह (26 जुलाई) में ‘Guest of Honour’ के रूप में शामिल होंगे और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे । इस दौरान इनडो–पैसिफिक समुद्री सुरक्षा साझेदारी, समुद्री निगरानी, ड्रग व आतंक रोधी सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा होगी ।

इस यात्रा का उद्देश्य “पड़ोस पहेली” नीति को सशक्त करना और हिंद महासागर रणनीति (Vision MAHASAGAR) में नई जान फूंकना है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता और भारत की कूटनीतिक पहुंच मजबूत हो सकेगी ।

मुख्य समाचार

Topics

More

    टीएएसएल ने नौसेना के लिए बनाया 3डी एयर सर्विलांस रडार

    गुरुवार को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने ...

    Related Articles