Home ताजा हलचल पीएम मोदी ने यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर की शीघ्र...

पीएम मोदी ने यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर की शीघ्र युद्ध रोकने की अपील

0

मंगलवार को पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है, पीएम कार्यालय के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है. मोदी-जेलेंस्की की टेलीफोन वार्ता पर पीएमओ ने कहा कि पीएम ने शीघ्र युद्ध रोकने की अपील की, बातचीत और कूटनीति के रास्ते की हिमायत की.

नेताओं ने यूक्रेन में जारी संघर्ष पर चर्चा की. पीएम ने शत्रुता को शीघ्र समाप्त करने और वार्ता और कूटनीति के मार्ग को आगे बढ़ाने की आवश्यकता के लिए अपने आह्वान को दोहराया.

उन्होंने अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और किसी भी शांति प्रयासों में योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया. प्रधान मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व को भी दोहराया.

पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि भारत यूक्रेन सहित परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और सुरक्षा को महत्व देता है. उन्होंने रेखांकित किया कि परमाणु सुविधाओं के खतरे में सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए दूरगामी और विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं.

गौर हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने मार्च माह में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी, तब उस कनवर्सेशन में पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को सही सलामत निकालने के लिए जेलेंस्की का आभार जताया था.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version