प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 का उद्घाटन किया। यह पांच दिवसीय प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें 2,400 से अधिक प्रदर्शक, 1.25 लाख B2B और 4.5 लाख B2C आगंतुकों के आने की उम्मीद है।
इस वर्ष रूस को साझेदार देश के रूप में शामिल किया गया है, जो द्विपक्षीय व्यापार और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देने का संकेत है। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP) पवेलियन है, जिसमें भदोही के कालीन, फिरोजाबाद का कांच, मुरादाबाद का धातु कार्य और सहारनपुर की लकड़ी की कारीगरी सहित 343 स्टॉल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत को वैश्विक विनिर्माण हब बनाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि भारत में ‘चिप से लेकर जहाज तक’ सब कुछ बने।”
इस आयोजन से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, हस्तशिल्प, कृषि और आईटी जैसे क्षेत्रों में निवेश और वैश्विक पहचान को बढ़ावा मिलेगा।