उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार पर आ गया है. आज पीएम ने दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात का रुख किया है. यहां उन्होंने अहमदाबाद में एक मेगा रोड शो किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री पंचायती राज संस्थाओं के एक लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में एक खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर जिले में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे.
જનપ્રિય પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીનું જનતા જનાર્દન દ્વારા અભૂતપૂર્વ સ્વાગત….#BJP4Gujarat2022 pic.twitter.com/98qxL8DzwC
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) March 11, 2022