Home ताजा हलचल पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

0

देशभर में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य तमाम दिग्गजों ने श्रधांजलि अर्पित की. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म आज ही के दिन यानी 25 सितंबर 1916 को यूपी के मथुरा में हुआ था.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा,’एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

इसके बाद गृह मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए पंडित जी को नमन किया है.उन्होंने लिखा,’ दूरदर्शी राजनीतिज्ञ पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने समय समय पर विभिन्न चुनौतियों व समस्याओं के निराकरण के लिए अपने विचार-दर्शन से देश का मार्गदर्शन किया. पंडित जी के एकात्म मानववाद व अंत्योदय के मंत्र सदैव हमें जनकल्याण व राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे. उन्हें कोटिशः नमन.

उधर, रक्षा राजनाथ सिंह ने लिखा,’ एकात्म मानववाद जैसे प्रगतिशील आर्थिक विचार के प्रणेता एवं अंत्योदय के लिए आजीवन काम करने वाले ‘महामानव’ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन. सेवा और समर्पण का उनका मंत्र हमें प्रेरणा देता है. उनके विचार और दर्शन भारत की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version