Home ताजा हलचल प्रधानमंत्री मोदी आज फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर, बलरामपुर में करेंगे...

प्रधानमंत्री मोदी आज फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर, बलरामपुर में करेंगे परियोजना का उद्घाटन

0

विधानसभा चुनाव से पहले आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. पिछले करीब डेढ़ महीने में उनकी यह पांचवां दौरा है. पीएम मोदी आज यूपी के जिले बलरामपुर में 9800 करोड़ रुपये की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

सरकार ने चार सालों में इसके लिए 4600 करोड़ का प्रावधान किया है. इसमें घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ा जाएगा. ताकि क्षेत्र के लिए जल संसाधन का इस्तेमाल हो सके. इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों को पानी मिलेगा.

सरकार का कहना है कि यूपी के 6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा. इस परियोजना से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज लाभान्वित होंगे. पीएम मोदी के दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version