Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान के तहत 10 से 12 फरवरी तक...

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान के तहत 10 से 12 फरवरी तक चुनावी जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी

0

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे.

भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य में तीन रैलियां तय कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री की पहली रैली 10 फरवरी को श्रीनगर में आयोजित होगी. इस रैली के जरिए भाजपा गढ़वाल की सीटों पर फोकस करेगी. इसके अलावा 11 फरवरी को प्रधानमंत्री अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में रैली करेंगे. मनवीर सिंह चौहान ने आगे बताया कि ‘प्रधानमंत्री की रैलियों को लेकर पिछले कई दिनों से कसरत चल रही थी. इसके बाद अब कार्यक्रम तय कर दिया गया है.

बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनावों में कोविड गाइडलाइन की वजह से रैलियों पर रोक लग गई थी. लेकिन अब इसमें कुछ छूट दे दी गई है. इसके बाद भाजपा ने प्रधानमंत्री की तीन रैलियां तय कर दी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version