केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक प्रवीन सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब सूद के उत्तराधिकारी के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी (ACC) ने इस विस्तार को मंजूरी दी है। अब प्रवीन सूद 25 मई 2025 तक इस अहम पद पर बने रहेंगे।
प्रवीन सूद को मई 2023 में दो साल के कार्यकाल के लिए CBI चीफ नियुक्त किया गया था। वह कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे हैं और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव है। उन्होंने CBI निदेशक के तौर पर कई महत्वपूर्ण मामलों की निगरानी की है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार द्वारा यह फैसला उत्तराधिकारी के नाम पर सहमति न बनने और चल रहे अहम मामलों की निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। विपक्षी दलों की ओर से हालांकि सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि उत्तराधिकारी चयन में देरी क्यों हो रही है।