Home ताजा हलचल चुनाव के लिए तैयारियां तेज: हिमाचल में एक ही दिन AAP और...

चुनाव के लिए तैयारियां तेज: हिमाचल में एक ही दिन AAP और भाजपा के मेगा इवेंट, साल के अंत में होंगे चुनाव

0

इस साल के अंत यानि दिसम्बर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लंबा रोड शो कर अपनी पार्टी के अभियान का आगाज किया था.

वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि एक बार फिर से भाजपा ने भाजपा पार्टी के स्थापना दिवस यानी 6 अप्रैल को हिमचाल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महा जनसंपर्क अभियान और पदयात्रा शुरू करके एक मेगा कार्यक्रम के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसके साथ साथ उसी दिने मंडी में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी रोड शो करेंगे.

आपको बता दें कि बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मेगा इवेंट के रूप में मनाएंगे.

उधर, आम आदमी पार्टी 6 अप्रैल को ही विक्टोरिया ब्रिज से मंडी के पड्डल मैदान तक तिरंगा यात्रा करेगी. आप प्रवक्ता शेर सिंह ठाकुर ने कहा, ‘हमारी पार्टी मंडी में तिरंगा यात्रा करेगी. 6 अप्रैल को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान यात्रा में शामिल होंगे.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version