ताजा हलचल

पटियाला-अंबाला हाईवे पर AGTF का बड़ा ऑपरेशन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो कुख्यात शार्पशूटर दबोचे

पटियाला-अंबाला हाईवे पर AGTF का बड़ा ऑपरेशन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो कुख्यात शार्पशूटर दबोचे

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सबसे खोजे जा रहे सदस्य हिरासत में लिए। यह गिरफ्तारी शिम्बु गांव के पास हाईवे पर हुई।

पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से एक ग्‍लॉक 9 मिमी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने किसी हत्या के बाद नेपाल भागकर वहां आश्रय लिया था, और बाद में विदेशी आधारित हैंडलर्स के निर्देशों पर वापस लौटकर पंजाब में ‘संवेधानिक अपराध’ करने की योजना बनाई थी।

दोनों आरोपियों पर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में 15 से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। साथ ही, ये फाज़िल्का में भारत रतन (विकी) की हाल ही में हुई हत्या के संदिग्ध भी हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएएस नगर (मोहाली) के स्टेट क्राइम थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई संगठित अपराध नेटवर्क को कमजोर करने और स्वतंत्रता दिवस समारोहों को शांतिपूर्ण रूप से मनाने की दिशा में की गई महत्वपूर्ण पहल है।

Exit mobile version