ताजा हलचल

बाढ़ से कराह रहा बिहार: 10 जिलों में तबाही, खेत डूबे, छतों पर शरण लिए लोग

बाढ़ से कराह रहा बिहार: 10 जिलों में तबाही, खेत डूबे, छतों पर शरण लिए लोग

बिहार में भारी मानसूनी बारिश और नदी-जलस्तर बढ़ने से स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। प्रदेश के 10 जिले—भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहारबाढ़ की चपेट में हैं, जिससे लगभग 25 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बेगूसराय के छितरौर गांव में कई खपरैल घर कमर तक पानी में डूब गए हैं, जिनमें रहने वाले लोग जिंदगी की बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पटना क्षेत्र में मरीन ड्राइव समेत कई इलाकों में लोग अपनी छतों पर शरण लिए हैं, वहीं कम्युनिटी किचन और मेडिकल शिविरों की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और NDRF-SDRF के 16 टीमों, लगभग 1,300 नावों, तथा राहत सामग्री जैसी जीवनदायिनी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version