राहुल गांधी आज (6 अगस्त 2025) झारखंड के चाईबासा स्थित MP‑MLA विशेष अदालत (Chaibasa Special Court) में मानहानि (defamation) मामले की सुनवाई के लिए उपस्थित होंगे । यह मामला उस 2018 की रैली से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी ।
राहुल गांधी मंगलवार को राँची पहुंचे थे और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए । इसके बाद उन्होंने चाईबासा के लिए रवाना होने से पहले राँची में ही रात्रि विश्राम किया। उनका हेलीकॉप्टर चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान पर उतरेगा जहां से वे सीधे अदालत के लिए जाएंगे ।
पेशी के समय उनका कोर्ट में पहुंचना लगभग सुबह 10:40 बजे संभावित बताया जा रहा है । इसके चलते चाईबासा में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं; जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियाँ निगरानी में तैनात हैं ।
क्या फैसला होगा? अदालत इस दिन तय करेगी कि राहुल गांधी को गिरफ्तार किया जाए या उन्हें जमानत दी जाये । इस मामले में अप्रैल 2022 में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, जिसे बाद में रद्द किया गया था, लेकिन अदालत ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश जारी किया ।