उत्तराखंड में आफत की बारिश अभी भी जारी , कुमाऊं क्षेत्र में येलो अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में बारिश का दौर अभी भी जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाको तक यह बारिश आफत की जड़ बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर कुमाऊं क्षेत्र के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना हैं. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश के आसार है.

फिलहाल दून में माैसम साफ है. लेकिन मौसम विभाग के रिपोर्ट मुताबिक कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

उधर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और मलारी हईवे पर यातायात सुचारू हो गये है. लेकिन यमुनोत्री हाईवे ब्रह्मखाल पनोत के पास बुधवार शाम भूस्खलन होने के कारण अवरुद्ध हो गया है.

उक्त स्थान पर लागातार भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण कार्य करने में परेशानिया हो रही हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles