Home ताजा हलचल राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन

राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन

0

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन हो गया है । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया। 82 साल के चौधरी अजित सिंह ने गुडगांव के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

वे पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। फेफड़े में संक्रमण फैलने से उन्हें निमोनिया भी हो गया था। पिछले दो दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
जाट समुदाय के बड़े नेता थे चौधरी अजित सिंह
का दबदबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा था। वे जाटों के बड़े नेता माने जाते थे। वे कई बार केंद्रीय मंत्री भी रहे थे।

लेकिन पिछले 2 लोकसभा चुनाव और 2 विधानसभा चुनावों के दौरान राष्ट्रीय लोकदल का ग्राफ तेजी से गिरा। यही वजह रही कि अजित सिंह अपने गढ़ बागपत से भी लोकसभा चुनाव हार गए।

अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी भी मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हेमा मालिनी से चुनाव हार गए थे। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में घोषित पंचायत चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश में आरएलडी ने अच्छी खासी बढ़त बनाई है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version