Home उत्‍तराखंड अगले महीने से शुरू होगा कुमाऊं के 16 मंदिरों का जीर्णोद्धार, केंद्र...

अगले महीने से शुरू होगा कुमाऊं के 16 मंदिरों का जीर्णोद्धार, केंद्र ने दिए 700 करोड़

0

उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहां के हर एक कोने में आपको धार्मिक स्थल मिल जाएंगे। उत्तराखंड में ही केदारनाथ धाम और तुंगनाथ मंदिर है। इसके अलावा कई ऐसे मंदिर हैं जो जर्जर अवस्था में और अपनी पहचान खोते जा रहा हैं। अब प्रशासन ने इन मंदिरों को भी नई पहचान देने की व्यवस्था कर ली है।

मानसखंड परियोजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुमाऊं मंडल के 16 मंदिरों के जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण का कार्य अगस्त माह में शुरू किया जाएगा। इस कार्य को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार की इस परियोजना के तहत 700 करोड़ से अधिक की लागत से सड़कों, रोपवे निर्माण व सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा।

केंद्र ने योजना के तहत कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में स्थित मंदिरों के नाम मांगे थे। जिस पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से मंदिरों का चयन कर सूची शासन को भेजी गई थी। योजना का कार्य लंबे समय से वित्तीय कारणों से अटका हुआ था, लेकिन अब शासन की ओर से इसे हरी झंडी दी गई है।

जागेश्वर धाम समेत इन मंदिरों का किया जाएगा जीर्णोद्धार जागेश्वर धाम, झांकरसैम मंदिर, नंदा देवी मंदिर, कसार देवी मंदिर, चितई गोल्ज्यू मंदिर, शिव मंदिर ताकुला, स्याही देवी मंदिर, नैथणा देवी मंदिर, गणानाथ मंदिर, शीतलाखेत मंदिर, बमनसश्वाल मंदिर, बिंध्यवासिनी बानड़ी देवी मंदिर, मुंढेश्वर महादेव मंदिर शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version