बीते दिन पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था. इस बीच उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे ने हर किसी को दहला कर रख दिया. बीती देर रात हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर यात्रियों से भरी कार जाकर हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. दरअसल, यह दुर्घटना तब हुई जब कार बहादराबाद थाने से शनि देव मंदिर की तरफ जा रह थी. हादसे में मरने वालों की पहचान हरियाणा रेवाड़ी निवास के रूप में की गई है. सभी की उम्र 30 से लेकर 40 वर्ष के अंदर बताई जा रही है.
इसके अलावा दूसरा हादसा बागेश्वर के कपकोट में हुआ. बुधवार की देर शाम एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. जैसे ही कार खाई में गिरी, तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और उन्होंने देर रात ही रेस्क्यू शुरू कर दिया. रेस्क्यू टीम ने तीन शव को खाई से बाहर निकाला. वहीं, अब तक एक शख्स का पता नहीं चल पाया है. इस हादसे के दौरान कार में 2 महिला और 2 पुरुष सवार थे. कार पिंडर नदी के सामने अनियंत्रित हो गई और अचानक से खाई में जा गिरी.