उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में आरएसएस का शताब्दी पर्व: ‘पंच परिवर्तन’ के संकल्प के साथ 20 लाख परिवारों तक पहुंचेगा संघ, नया विस्तार अभियान शुरू

उत्तराखंड में आरएसएस का शताब्दी पर्व: ‘पंच परिवर्तन’ के संकल्प के साथ 20 लाख परिवारों तक पहुंचेगा संघ, नया विस्तार अभियान शुरू

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शताब्दी वर्ष में बड़े उदार लोकतांत्रिक “पंच परिवर्तन” अभियान की शुरुआत की है। इस वर्ष प्रदेश के 26 जिलों में 1,351 मंडल, बस्तियों और नगर क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस पहल के तहत संघ का लक्ष्य है कि 20 लाख परिवारों तक उसका सशक्त संपर्क हो।

“पंच परिवर्तन” में पाँच महत्त्वपूर्ण आयाम शामिल हैं — आत्मबोध एवं स्वदेशी जीवन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, पारिवारिक प्रबोधन, और धार्मिक जागरण। संघ इन विषयों पर स्वयंसेवकों को सक्रिय रहने एवं जागरूकता फैलाने का आह्वान करेगा।

शताब्दी वर्ष के शुरुआती कार्यक्रमों में बद्रीनाथ में पथ संचलन (मार्च) भी शामिल रहा, जिसमें स्वयंसेवकों ने “वंदे मातरम” व “भारत माता की जय” के नारों के साथ जनसामान्य को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर आरएसएस को एक विशाल बरगद वृक्ष से ध्यान देते हुए उसकी राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक चेतना में भूमिका की सराहना की।

देश भर में भी संघ की शताब्दी वर्ष की गतिविधियाँ जोर-शोर से आयोजित हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर आरएसएस की 100 वर्ष की यात्रा को प्रेरणादायक बताया और एक विशेष स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया।

Exit mobile version