Home ताजा हलचल Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की के बाद अब PM मोदी और राष्ट्रपति...

Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की के बाद अब PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच 50 मिनट तक हुई बातचीत

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 50 मिनट तक बातचीत की है और यूक्रेन के हालात पर चर्चा की. मोदी की पुतिन से बातचीत यूक्रेन पर हमला करने के बाद तीसरी बार हुई है.

राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूस की टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से युद्धविराम की घोषणा और सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना करने की सराहना भी की है.

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया. वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से भी बातचीत कर युद्धग्रस्त देश के पूर्वोत्तर इलाके के शहर सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में उनसे मदद की गुजारिश की है. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण सूमी में अभी भी 700 के करीब भारतीय छात्र फंसे हुए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version