Home उत्‍तराखंड दून के बाजार में सचिन पायलट का जनसंपर्क अभियान, बोले- ‘पांच साल...

दून के बाजार में सचिन पायलट का जनसंपर्क अभियान, बोले- ‘पांच साल में भाजपा ने जनता को धोखा दिया’

0

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार जारी है. इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और स्टार प्रचारक सचिन पायलट उत्तराखंड के दौरे पर हैं. वे दून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पांच सालों में भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की जनता को छला है. प्रदेश की जनता अब बदलावा चाहती है.’

उन्होंने पलटन बाजार और घंटाघर में व्यापारियों से वोट मांगे. लोगों से भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की.

उन्होंने आगे कहा कि पांच साल में लगातार भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री बदले। मुख्यमंत्री बदलने का कारण क्या था जनता को नहीं बताया गया. क्या परफॉर्मेंस खराब थी, आरोप लगे थे या फिर शासन नहीं चल पा रहा थे? बार बार मुख्यंत्री बदलने के स्पष्ट हो जात है कि न तो सरकार स्टेबल थी और न ही डिलीवर कर पा रही है थी. कांग्रेस ने पांच साल में जनता की आवाज को बुलंद किया है. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे है। प्रदेश में निवेश कम हो रहा है. कोई भी ऐसा काम नहीं किया जो दिखाई दें. कागजों में आकड़े दिए जा रहे है जबकि धारातल पर कुछ नहीं है. इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version